महासमुंद/भागवत कथा का समापन: मित्रता को लाभ हानि के तराजू में न तौले : अशवंत तुषार साहू ।

महासमुंद/जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 2 ग्राम अछोली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। कथा के समापन मौके पर भाजपा की सक्रिय सदस्य, किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया। कथा के अंतिम दिन सात दिनों तक भागवत कथा के जरिए से ज्ञान गंगा प्रवाहित किया। कथा समापन के अवसर पूर्णाहुति हवन और महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस को कथा वाचक पूज्य देवी प्रज्ञा जी ने श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता श्रीकृष्ण के पूरे परिवार एवं राजा परीक्षित मोक्ष की कथा श्रवण किया। श्रीमद् भागवत मनुष्य को भय से मुक्त करती है। मनुष्य जो कि सांसारिक मोह बंधनों से बंधा है। वह यदि श्रीमद् भागवत को मनोभाव से सुनता है तो उसको सभी मोह बंधनों से मुक्ति मिलती है तथा वह भगवान हरि के चरणों में स्थान पा लेता है। श्रीमद् भागवत के सभी अक्षर जीवन में नई प्रेरणा देते है। साथ में पूर्व सरपंच संतराम साहू, टेशराम साहू, नोहर साहू, दीनदयाल, डूगैश साहू, मोहन साहू, दयाल निषाद, सरवन निषाद अत्यधिक संख्याओं में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *