सीरिया में 50 साल से चल रही असद परिवार की सत्ता का अंत हो ही गया।
सीरिया के तानाशाह और राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ सीरिया छोड़ चुके हैं।
यह घटना तब हुई जब विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क में कब्जा किया। इससे पहले विद्रोही राष्ट्रपति भवन पहुंचते, असद परिवार के साथ भाग खड़े हुए।
असद के सीरिया से रूस भागने और पूरे दिन उनकी मौत की अफवाह उड़ना इत्तेफाक बताया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो इस बात की संभावना भी है कि असद ने विद्रोहियों से बचने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रची होगी। इस बात की सच्चाई हम खबर में आगे जानेंगे।
वहीं, असद का सीरिया से रूस भागना भी अचानक लिया फैसला था।
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को आधिकारिक रूप से जानकारी दी कि रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर असद को राजनीतिक शरण दी है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद को शरण देने का निर्णय व्यक्तिगत रूप से लिया।
विमान का सिग्नल गायब हुआ और उड़ी अफवाह
असद जब अपने परिवार के साथ विमान पर सवार थे, कुछ घंटे बाद अफवाह उड़ी कि असद की विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया या फिर विद्रोहियों ने विमान को मार गिराया।
पूरे दिन इस तरह की अफवाहें उड़ती रही। सोशल मीडिया पर विमान जलने के वीडियो भी सामने आए और ऐसे भ्रामक दावे किए गए कि यह असद का ही विमान था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सीरियाई एयर इल्यूशिन IL-76T कार्गो विमान सुबह 3:59 बजे अज्ञात जगह के लिए हवाई अड्डे से रवाना हुआ था।’ फ़्लाइट राडार 24 के अनुसार, विमान शुरू में दमिश्क के पूर्व की ओर गया, लेकिन थोड़ी देर बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ गया और सीरियाई तट की ओर चला गया।
विमान होम्स के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तभी उसने अचानक 20,000 फीट की ऊंचाई पर यू-टर्न लिया और फिर से पश्चिम की ओर जाने लगा, धीरे-धीरे विमान की ऊंचाई भी कम हो गई।
विमान जब होम्स से 13 किलोमीटर पश्चिम में उड़ रहा था और उसकी ऊंचाई घटकर 1,625 फीट रह गई थी। इस दौरान ट्रांसपोंडर सिग्नल बंद हो गया।
फ्लाइट राडार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विमान “पुराना था और इसका ट्रांसपोंडर पुरानी पीढ़ी का था, इसलिए कुछ डेटा खो गया होगा।”
पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह “एक ऐसे क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था जहां जीपीएस जाम हो गया था, इसलिए कुछ डेटा गायब होने की संभावना है”।