रिसाली/जवान किसान संविधान जनसभा में कांग्रेसियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

रिसाली/जवान किसान संविधान जनसभा को सफल किया कांग्रेसजनों ने बरसते पानी मे, इतनी बड़ी संख्या कि भीड़ होना यह साबित करता है कांग्रेस के सच्चे समर्पित निष्ठावान सिपाही आंधी आये या तूफान आये कांग्रेस के हर कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देश और राज्य में गलत सरकार जो जुल्म कर रही है,भाजपा किसानो को परेशान व जवान जिनके पास रोजगार है उनके रोजगार को छिन रही तथा गरीबों के घर उजाड़ रही है अनुसूचित जाति – जनजाति पर घोर अत्याचार कर रही है भाजपा सरकार जंगल उजाड़ना मतलब आदिवासियों को घर से बेघर करना जरा सोचें आदिवासी जंगल मे कैसे अपना जीवन यापन करता है और जब जंगल ही उजड़ जाय तो वह क्या करेगा? यह विषय बहुत ही दर्दनाक गंभीर है कई वर्षों से जो गरीब जिस घर को बनाकर रह रहा था उसके घर उजाड़ दो तो उस परिवार पर क्या बीतेगी यह बड़ा सवाल है। जिस स्कूल मे बच्चे पढ़ रहे हैं वह स्कूल बंद हो जाने पर उस स्कूल के बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और उसी स्कूल का शिक्षक बेरोजगार हो जाता है तो उस परिवार पर क्या बीतता है वही समझ सकता है। किसान को समय पर खाद बीज ना मिल पाय तो किसान कैसे किसानी कर अपने परिवार का पालन करेगा? बहुत से गंभीर विषय दुख,तकलीफ और पीड़ा को अपने जहन मे पाले रखा है हर कांग्रेस का सच्चा सिपाही जो समर्पित निष्ठावान होकर जय जवान जय किसान जय संविधान जनसभा को बरसते पानी मे भींगते हुए रायपुर पहुंचकर जनसभा को सफल बनाया है और कांग्रेस के बड़े नेताओं के बातों को सुना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने बहुत देर तक अपनी बातों को रखा जनसभा मे उनके हर बातों को बहुत ही शांत होकर सुनते रहे हैं जिसे देख और बारिश मे भींगती हुई भीड़ को देख हर कांग्रेस नेता सोच मे पड़ गया कि यह कैसी भीड़ है हमे इस बात को समझना होगा क्या दर्द है लोगों मे। क्या गुस्सा है मोदी सरकार के प्रति इसलिए यह जन सैलाब उमड़ पड़ा था रायपुर की जनसभा में इस कार्य के लिए जो भी कांग्रेसी या फिर किसान जवान रायपुर पहुंचे थे उन हर सच्चे समर्पित निष्ठावान कांग्रेसजनों का ह्रदय से कांग्रेस धन्यवाद देती हैं और आभार मानती है। उक्त जानकारी चंद्रकांत कोरे,महामंत्री,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *