भिलाई/ग्राम पंचायत भेण्डरवानी में सांसद विजय बघेल का हुआ सम्मान

भिलाई/ग्राम पंचायत भेण्डरवानी में सांसद विजय बघेल का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ग्राम वासी के द्वारा स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल विद्यासागर मुनि जी की फोटो फ्रेम भेंटकर भव्य स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता ईश्वर साहू विधायक, अतिविशिष्ट अतिथि लाभचंद बाफना पूर्व विधायक, प्रीति गोवेन्द पटेल सभापति जि पं बेमेतरा, जितेंद्र साहू अध्यक्ष जपं साजा, विशिष्ट अतिथि बुलाक साहू मंडल अध्यक्ष साजा ,प्रहलाद वर्मा मंडल अध्यक्ष साजा, हिमांशु वर्मा अध्यक्ष नप साजा, परमानंद यदू पूर्व सरपंच ,दूजे राम वर्मा, केशव पटेल, रोहित सिंह राजपूत,प्रेरणा लाल शौर्यजीत सिंह रहें। जितेंन्द्र साहू ने कहा की ग्राम गौरव पथ की मांग किए गए 70 लाख के आसपास है उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा जिससे सी सी रोड बनाकर किया जायेगा ,,ईश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश में मोदी जी की गारंटी में जो वादा किए थे नहीं चुवन दे खपरा के छानी में पानी सबका पक्का मकान बनें ये हमारा वादा है प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने शपथग्रहण करने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास की सुची में साइन कर के स्वीकृति दी देड साल हुआ इतने कम समय में हमारी सरकार ने एक एक कर के सभी वादों को पूरा कर रही है हमारी माता बहने इंतजार करती थी कि कब दिन डुबे और हम शौचालय को जायें मां बहनों की चिंता को दूर किया घर घर में शौचालय बनाने का कोई ने काम किया है तो वो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है ग्राम पंचायत भेण्डरवानी की सड़क कि मांग किए हैं जो प्राथमिक शाला तक उसे पूरा किया जाएगा अभी तो ये ट्रेलर है पिचर अभी बाकी है हर विकास कार्य को साय साय पुरा किया जायेगा सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा भरी बारीश में आप बैठे हों लोकतंत्र के मंदिर में आज मैं हूं तो आप सभी की बदौलत से हूं मैं आप सभी का सम्मान करता हूं जनप्रतिनिधि सेवा के लिए चुने जाते हैं लेकिन ऐसी दुर्भावना रखने वाले को जनता ने बता दिया है कि उनकी जगह कहा है हमारी सरकार ने विकास को ही प्राथमिकता दी ही आपके विश्वस में खरा उतरने वाली हमारी विष्णु देव की सरकार है गुलाब जी ने बड़े दिल से कहा कि अगर सड़क बनतीं है जमीन हम देंगे एक रास्ते से कई रास्ते निकलते हैं ये सड़क बहुत ही महात्व रखती कवर्धा जाने की दुरी भी कम हो जायेगी सांसद ने आगे कहा जो भी प्राथमिकता है एक एक कर के पुरा किया जायेगा इस अवसर पर मथुरा बाई राम अवतार वर्मा सरपंच पंच समस्त ग्रामवासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *