रायपुर/भारी बारिश में साइंस कॉलेज मैदान में ऐतिहासिक “किसान-जवान-संविधान” जनसभा का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें रायपुर ज़िला एनएसयूआई उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे , आरंग विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले, धरसीवा विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र खेलवार एवं रायपुर ग्रामीण एनएसयुआई के साथियों के साथ शामिल हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ओजस्वी विचारों और संबोधन से सभी लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए उनका आभार। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया,पूर्व मंत्री टी एस सिहदेव, पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू , जनपद पंचायत धरसीवा सदस्य भगत बंजारे,एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव अमित जांगड़े सहित पीसीसी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारीगण और कर्मठ कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
