जगदलपुर/निशांत भट्ट ने नीट परीक्षा में पूरे भारत वर्ष में 5818 रैंक प्राप्त करके बस्तर का नाम रोशन किया। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली भिलाई में प्राप्त की। उन्होंने नीट कोचिंग भिलाई से की। निशांत भट्ट जगदलपुर के जाने-माने डेंटिस्ट डॉ. कृष्णमूर्ति एवं इनर व्हील क्लब से जुड़ी दिव्यश्री के पुत्र हैं। इन्होंने 720 स्कोर में 568 मार्क लाकर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
