रिसाली/छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की बैठक सम्पन्न

रिसाली/सुंदरनगर निवासियों ने क्षेत्र की जन समस्याओं से छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन को अवगत कराया। सुंदर नगर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है व शौचालय नहीं है महिलाओं व बच्चों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सुंदर नगर बस्ती के पीछे शराब दुकान होने की वजह से बस्ती के मुख्य मार्ग में आवागमन बहुत अधिक रहता है जिससे
हर समय तनाव की स्थिति बने रहती है महिलाएं घर से निकल नहीं पाती हैं। बच्चे घर के बाहर खेलते रहते हैं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । बैठक से तत्काल नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया व शिकायत दर्ज कराई गई। एवं बस्ती में मूलभूत सुविधा एवं शौचालय व्यवस्था के लिए रिसाली नगर निगम के कमिश्नर से मिलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मोहल्लेवासी श्रीमती पेमीन बाई,पार्वती मंडावी,रजवन्तीन बाई , दुर्गावती ,सुरुज बाई ,सुरजा बाई,केशर,शबनम,राजकुमारी,ललनी,रीना,सरिता,गवतरहीन बाई,सोनबती,धनेश्वरी,सुनीता,जस बिन्दु,सुमन,रामबाई,हरीसिंह नेताम,आत्माराम मंडावी,जंजीत,राजकुमार यादव,विनोद,नरेश,लालू,संतोष व संगठन से राजेन्द्र परघनिया, चंद्रकला तारम,उमा सिंह, पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर,ममता वर्मा,अन्नू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *