बिलासपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया जिले की रात्रि गस्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण

बिलासपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने किया जिले की रात्रि गस्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण, उच्च न्यायालय आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा, देवकीनंदन चौक, मगरपारा , पुराना बस स्टैंड चौक और तालापारा चौक के रात्रि गस्त पॉइंट में लगे कर्मचारी को उनके द्वारा मुस्तरी से अपने ड्यूटी पर तैनात रहे और अच्छी चेकिंग़ करने पर किया पुरस्कृत”।
रात्रि गस्त व सुरक्षा में तैनात जवानों को प्रभावी तरीके से गस्त करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। थाना चकरभाठा में आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि थाना पहरा का किया मुआयना तथा थाना क्षेत्र में लगे गस्त पॉइंट को सजगता और सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। रात्रि चेकिंग अधिकारियो के लोकेशन लेकर उन्हें भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *