जगदलपुर/रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा का जगदलपुर में आधिकारिक दौरा

जगदलपुर/रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा अपने आधिकारिक दौरे पर सोमवार को जगदलपुर आए थे । उनके इस आधिकारिक दौरे का मुख्य उद्देश्य रोटरी क्लब जगदलपुर के कार्य का अवलोकन करना, क्लब के गतिविधि को बढ़ावा देना,क्लब के सदस्यों से मिलना, बस्तर आँचल में रोटरी क्या मदद कर सकता है उसे समझना, बस्तर की जनता से रूबरू होना है और रोटरी इंटरनेशनल के उद्देश्य को क्लब तब पहुंचाना और अमल करवाना है।उनके इस दौरे के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीज़ो को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया । लाला जगदलपुरिया पुस्तकालय में रोटरी क्लब अध्यक्ष सीए विवेक सोनी, इनरव्हील अध्यक्षा डॉ. सरिता थॉमस और रोटरैक्ट अध्यक्ष दिव्यांश सिंघल के साथ वृक्षारोपण किया । शाम को एक निजी होटल में रोटरी क्लब जगदलपुर के क्लब सदस्यों के साथ क्लब असेंबली ली गई जिसमे रोटरी क्लब जगदलपुर के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से चर्चा कर पूरा वर्ष के कार्य की समीक्षा की गई । क्लब असेंबली उपरांत पब्लिक मीटिंग आयोजित थी जिसमे जगदलपुर शहर के लोगो को आमंत्रित किया गया था । इस पब्लिक मीटिंग में वोकेशनल अवार्ड भी दिया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है । वोकेशनल अवार्ड जिन्हें दिया गया उनके नाम है रमेश मार्कम, जितेंद्र कुमार सलाम, दुर्जन बघेल एवं अरुण त्यागी । रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा वंदे मातरम् देश भक्ति गीत का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में साइकिल बॉय के नाम से जाने जाने वाले आसिफ़ ख़ान ने भी अपनी पैन इंडिया साइकिल यात्रा के बारे में जानकारी दी । वंदेमातरम कार्यक्रम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्कार द गुरुकुल चिड़ाईपदार, द्वितीय स्थान प्राप्त किया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भगत सिंह, तृतीय स्थान प्राप्त किया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुरुंदी ने । सभी नगद पुरस्कार के साथ साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया । रोटरी क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बनने पर श्रीनिवास राव मद्दी का भी सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सीए विवेक सोनी ने स्वागत भाषण दिया और अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का अनुभव साझा किया । सचिव शाइन वर्गीज़ साजी द्वारा सचिव रिपोर्ट पढ़ा गया और क्लब द्वारा किए गया कार्यो को सभी साझा किया गया । मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल द्वारा अपने उद्भोधन में रोटरी के महत्व को सभी को बताया और जगदलपुर क्लब के सभी कार्यो की बहुत सराहना की । रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा 40 से अधिक सेवा कार्य इस वर्ष किए मगर उन सब में 3-4 सेवा कार्य ऐसे थे जो अखिल मिश्रा को बहुत पसंद आए और उन्होंने उस कार्य की बहुत सराहना की जैसे सितंबर महीने में बच्चों का मेडिकल कैम्प हुआ था जिसमे 1200 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस कैम्प की खासियत यह थी कि इसमें डॉक्टर्स सब एम्स एलुमनाई के थे और 10 से ज़्यादा डॉक्टर्स कैम्प में अपनी सेवाए दी । रोटरी क्लब जगदलपुर द्वारा निक्षय मित्र बनकर 25 मरीजों को गोद लिया था जिसे पौष्टिक आहार दिया गया और ये सेवा निरंतर 6 महीनों तक चली । इस दौरान 10 मरीज़ टीबी से मुक्त भी हुवे । मिश्रा रोटरी जगदलपुर के द्वारा किए गए सभी सेवा कार्यो से बहुत प्रभावित थे और पूरे टीम की मंच के माध्यम से सराहना भी की । मंच संचालन अमित कुमार जैन द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन सौरभ अरोरा द्वारा किया गया । वोकेशनल अवार्ड विजेता के जीवन परिचय कमलेश गोलेच्छा ने दिया । अखिल मिश्रा की जीवन परिचय मनोज जॉर्ज थॉमस द्वारा दिया गया । इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में रोटरैक्ट क्लब के सदस्य अध्यक्ष दिव्यांश सिंघल और इनरव्हील क्लब सदस्यगण अध्यक्ष डॉ सरिता थॉमस के साथ मौजूद रहे । अखिल मिश्रा के साथ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल सारंग भिड़े भी जबलपुर से पहुंचे थे और कार्यक्रम में मौजूद थे । रोटरी क्लब से जयप्रकाश चावड़ा, सुनील जैन, जेपीएस अहलूवालिया, एसन अग्रवाल, विवेक जैन, संग्राम सिंह राणा, विजय हेलीवाल, संजय बाथवाल, अभिषेक मद्दी, श्रीधर मद्दी, हर्षवर्धन कौशिक, किशोर पारेख, अयाज चामड़िया, गणेश गुप्ता, अश्विनी मग्गू, सप्तगिरी मद्दी, निखिल जैन एवं अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *