जगदलपुर/सफाई कर्मियों को बांटी गई रेनकोट,गुरु गोविंद सिंह, अटल बिहारी, कुशा भाऊ एवं लोकमान्य तिलक वार्ड के सफाई कर्मियों को बाटी गई रेनकोट,वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं पूनम रितेश सिन्हा की उपस्थिति में बांटी गई रेनकोट

जगदलपुर/भीषण बारिश के बीच शहर को साफ सुथरा रखने में जुटे सफाई कर्मियों के प्रति जगदलपुर महापौर संजय पांडे की संवेदनशीलता के कारण सफाई कर्मियों को रेनकोट बांटने का निर्णय लिया गया। बस्तर जिले में जारी भारी बारिश के कारण जगदलपुर शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन-रात पानी की निकासी और सफाई कार्य में लगे हुए हैं। शुक्रवार को महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, कुशा भाऊ ठाकरे वार्ड एवं अटल बिहारी वाजपेई वार्ड के सफाई कर्मचारियों को पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं पूनम रितेश सिन्हा की उपस्थिति में बरसात से बचने हेतु रेनकोट प्रदाय किया गया। पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं पूनम रितेश सिंह ने कहा महापौर संजय पांडेय की दूरदर्शिता को हम प्रणाम करते हैं। जिन्होंने कर्मचारियों के हित की बात कही। उनकी सुरक्षा के बारे में सोचा। कोई भी कर्मी बारिश में असुरक्षित हालत में काम करने मजबूर ना हो।नगर निगम जगदलपुर एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।जिन कर्मचारियों को सम्मान किया गया उनके नाम नंदलाल खरे, शिव कुमार, अनीश चेंन्द्रे, गणेश चालेजा, रितेश मंडल, ललन सेद्रा, बजरंगी नायडू, किशन, निषाद खरे, वासु शेट्टी, रामा, गणेश चेलिया, रवि शेट्टी,अजय शेट्टी, प्रकाश शेट्टी एवं सनी सोनी है। इस अवसर पर रितेश सिन्हा, कृष्णा, आनंद, विकास सहित वार्डवासी उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *