रिसाली/7 जुलाई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा, अधिक से अधिक कांग्रेसियों को पहुंचने की अपील – चंद्रकांत कोरे

रिसाली/मेरे कांग्रेस के सच्चे समर्पित साथियों जागो अब नहीं जागे तो फिर कभी नहीं जाग सकते हैं लगेगा की आप सबका ज़मीर मर चुका है या फिर डरते हैं। पूरा देश जल रहा है तबाही मची हुई हैं,भाजपा सरकार के हर राज्य मे यह चल रहा है, कहीं जंगल काटे जा रहे हैं जहां आदिवासी बेघर हो रहे है छोटे छोटे गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं जहां गरीब बेघर हो रहा है।
“”शिक्षा पर करो वार ताकि अंध भक्त फिर से न बना पाए मोदी सरकार””- हजारों स्कूल बंद किये जा रहे हैं जिससे बच्चे तो बच्चे शिक्षक भी बेरोजगार हो गए हैं गांव के किसानो को खाद नहीं मिल रहा है किसान परेशान हैं । यह हाल पूरे देश मे चल रहा है हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे जंगल काटे जा रहे हैं उस क्षेत्र मे आदिवासी तो बेघर हो रहे हैं लेकिन साथ ही उस क्षेत्र मे सड़क पर आने जाने वालों को पुलिस पकड़ कर अंदर भी कर रही है,सड़क से गुजरना बेहाल है । यह सब देखते हुए आप कांग्रेस जन चुप रहोगे तो फिर क्या होगा देश का,देश के ऊपर संकट हो और कांग्रेस का सिपाही चुप रहे यह बहुत गलत होगा। आपको जगाने हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे रायपुर में 7 जुलाई को आ रहे हैं
जिन्हें सुनने समझने आपको आवश्यक रुप से बहुत बड़ी भीड़ के रूप में एकत्रित होना आवश्यक है तब मोदी भाजपा सरकार के होश उड़ेंगे। तब जाकर मोदी सरकार को खड़गे जी की आवाज समझ मे आयेगी यह देश मे क्या हो रहा है आपकी भीड़ ही मोदी सरकार को समझायेगी। गलत क्या है ? सही क्या हैं? कारण जब भाजपा को कुर्सी खिसकती नजर आयेगी तब जागेगी मोदी सरकार। इसलिए हमारा फर्ज है नींद से जगाना सोये हुए मोदी सरकार को। जिनके द्वारा देश बिक रहा है पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है अत्याचार को रोकना हम सब का फर्ज है समस्त कांग्रेसजनों से निवेदन है आप सभी 7 जुलाई को सुबह 10‌ बजे निकलें 11 बजे रायपुर पहुंचे। कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य आपसे विनम्र निवेदन हैं कि 7 जुलाई को रायपुर चलो। उक्त जानकारी
चंद्रकांत कोरे,महामंत्री,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *