दाऊद और लॉरेंस की तस्वीर वाली टीशर्ट बेचना पड़ा भारी, कई वेबसाइटें घिरीं; केस दर्ज…

अपराधियों की तस्वीर वाले कपड़े कथित तौर पर बेचने के चलते कई E-Commerce वेबसाइट अब पुलिस की रडार पर आ गई हैं।

महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विंग ने कई वेबसाइट्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

खबर है कि जांच के दौरान अधिकारियों को इन वेबसाइट्स पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टीशर्ट मिली थीं। इससे पहले सोशल मीडिया पर भी इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के साइबर विंग के अधिकारियों को फ्लिपकार्ट, एट्सी, अली एक्सप्रेस और टीशॉपर पर जांच के दौरान टीशर्ट्स मिली थीं।

इन टीशर्ट्स पर कथित तौर पर दाऊद, बिश्नोई की फोटो बनी हुई थीं। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खबर है कि एट्सी पर दाऊद के फोटो वाली टीशर्ट 1500 रुपये के आसपास बिक रही थी।

महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है, ‘अपराधियों को आदर्श बताने वाले ये उत्पाद समाज में विकृत छवि (मूल्यों) को बढ़ावा देते हैं, जो समाज के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं।

ये युवा दिमागों को गलत तरीके से प्रभावित कर सकते हैं।’

1993 मुंबई बम धमाकों में भूमिका के लिए दाऊद की तलाश भारतीय एजेंसियों को हैं। वहीं, लॉरेंस के खिलाफ 70 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

5 नवंबर को भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें नजर आ रहा था कि ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर अपराधियों के तस्वीर वाले कपड़े बेचे जा रहे थे।

तब सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद मीशो ने कपड़ों को वेबसाइट से हटा लिया था। बातचीत में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था, ‘हमने प्रोडक्ट्स को निष्क्रिय करने की तत्काल कार्रवाई की है। मीशो अपने सभी यूजर्स को सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *