भिलाई/दया सिंह ने मितानिनो को पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष से मिलाया,मितानिनों ने रखी अपनी मांग, कहा एसी, एमटी, एसपीएस को एनएचएम में सिविलियन किया जाए

भिलाई/मितानिन कार्यक्रम संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांग रख रहे हैं। लेकिन इनकी मांग पूरी नहीं होने की वजह से परेशान है। इसी कड़ी में भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने मदद की है। मितानिन कार्यक्रम संघ के पदाधिकारियों को दया सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से मुलाकात कराने ले गए। मुलाकात कराकर उनकी समस्याओं को बताया। इस दौरान मितानिनों ने डॉ रमन सिंह को अपनी पूरी परेशानी बताई और मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि शहरी मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत कहा एसी, एमटी, एसपीएस को एनएचएम में सिविलियन किया जाए। एनएचएम बजट या राज्य बजट कॉलम मे जोड़ा जाए। जब तक नहीं जुड़ता है तब तक उन्हें राज्य बजट में जोड़ा जाए। नियमिति हर माह समय पर वेतन नहीं मिलने की मांग भी रखी। इस दौरान अध्यक्ष सरोज सिंह सेंगर, समन्वयक पुष्पा मिश्रा, टोमिन, केएल कुमारी, एसी आरती वर्मा, शमीम बानो, एसपीएस सती वर्मा, गीता, पुनीता वर्मा, सरीता यादव, रत्ना, सुनिता,अनीता तिवारी, सुमन साहू, देवकी वर्मा, मनीषा चंद्राकर मधु देवी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। पूर्व सीएम व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मितानिनों की मांगों को गंभीरता से लिया। उनकी पूरी बात सुनी और जल्द ही पहल करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *