भिलाई/श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर भजन संध्या एवं महाभंडरा का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद विशिष्ट अतिथि रिंकेश सेन विधायक दया सिंह चन्देश्वरी बाधे पार्षद अध्यक्ष सिया कल्याण समिति नेहरू नगर भिलाई भजन संध्या सुनील सिहौरे जी भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विजय सांसद विजय बघेल ने कहा कि मां के अद्भुत प्यार में मां है तो पूरा ब्रह्मांड है भजन संध्या में धर्म हम सबको प्रेम सिखाता है!आज ही के दिन प्रभु श्रीराम जी का जन्म हुआ था यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते इसी सनातन धर्म से भारत विश्व गुरु बनेगा! चन्देश्वरी बाधे ने कहा कि मेरी ताकत आप से ही मिलती है राम नवमी मनाने का भगवान श्रीराम का जीवन मानवीय जीवन के लिए आदर्श स्वरुप है उनका हर रुप विशेष रहा चाहे व पुत्र के रूप में हों या भाई के रूप में हों या पति के रूप में या राजा के रूप में उन्होंने सदैव तपस्या साधना त्याग का मार्ग चुना अभ्यास को जीवन प्रत्येक प्रसंग ऐसा है जो मनुष्य जीवन के लिए आदर्श है अनुकरणीय है मुझे मेरे परिवार में ख्याल आया परिवार कैसे बढ़ता है हम सभी को सिखाने मिलता है भाई भाई पिता माता कैसे रहते है आज बहुत एसे संस्कार अपने घर परिवार में बहुत कम देखने को मिलता है ऐसी ही आस्था रहें और बड़े छोटे का सम्मान बना रहे सांसद विजय बघेल जी के हाथों सम्मान किया गया!
इस अवसर पर डी पार्वती रहे विजय जायसवाल , वीणा चन्द्राकर पार्षद सहित सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे।
