पाटन/अमलेश्वर नगर पालिका में लोक सेवा केंद्र तथा जेसीबी का लोकार्पण, सांसद विजय बघेल ने समारोह में किया लोकार्पण

पाटन/पाटन विधानसभा क्षेत्र की पहली नगर पालिका अमलेश्वर नगर पालिका विकास की पटरी पर दौड़ रही है आज यहां लोक सेवा केंद्र और जेसीबी का लोकार्पण किया गया सांसद विजय बघेल ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहां की अब हमें पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है.कहीं भी किसी राजनीतिक दुर्भावना से कोई काम नहीं होना चाहिए। इस सेवा के कार्य के लोकार्पण के अवसर पर यहां उपस्थित जनों में काफी उत्साह नजर आ रहा था इस अवसर पर यहां नगर पालिका के अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पार्षद डॉ आलोक पाल, सोहन निषाद, ललित साहू खुशीराम चौहान कर श्रीमती राजेश्वरी ठाकुर श्रीमती यामिनी ठाकुर सोहन निषाद घनश्याम प्रसाद साहू भेज लाल सोनकर, दीपक भिडोड़े श्रीमती ललिता कुमार साहू, डोमन लाल यादव श्रीमती मालती बाई साहू श्रीमती लेखनी साहू श्रीमती सेवती निषाद श्रीमती मीना रानी, हेमलाल साहू श्रीमती नीलम मिंज, जीवनलाल वर्मा इत्यादि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आम चुनाव जीत गए हैं तो हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है. क्षेत्र के लोगों की पार्षदों से बहुत अधिक अपेक्षाएं होती हैं.आम लोग चाहते हैं कि उनकी जो भी समस्याये है उसका तुरंत निराकरण होना चाहिए. ऐसे में सीमित साधनों के बावजूद हमें लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए समर्पित होकर काम करना चाहिए।
उन्होंने लोक सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह जन सुविधाये उपलब्ध कराने का केंद्र है यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां सेवा केंद्र में 90 तरह की सुविधा प्रदान की जाती हैं वृद्धजन, महिलाएं यहां अपने पेंशन के लिए आएंगी. कर्मचारियों की कमी की वजह से किसी का काम नहीं रुकना चाहिए. सेवा केंद्र में पर्याप्त कर्मचारी हमेशा उपलब्ध होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी यहां सेवाएं देंगे उन लोगों को व्यावहारिक होना चाहिए और उनमें सेवा की भावना भी होनी चाहिए।कार्यक्रम में सर्वप्रथम जेसीबी का लोकार्पण किया गया. सांसद विजय बघेल ने नारियल फोड़कर विधिवत पूजा पाठ के साथ हरी झंडी दिखाकर जेसीबी को रवाना किया। लोक सेवा केंद्र यहां पालिका कार्यालय से कुछ दूरी पर शुरू किया गया है. आभार प्रदर्शन पालिका की सीईओ प्रीति गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *