भिलाई/थान खम्हरिया मुख्य अतिथि विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री गृह जेल एवं पंचायत विभाग अध्यक्षता विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा अतिविशिष्ट अतिथि ईश्वर साहू विधायक, विशिष्ट अतिथि लाभचंद बाफना पूर्व विधायक साजा जितेंद्र साहू अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छ ग शासन,रजक बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, अजय साहू अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष बेमेतरा, ओमप्रकाश जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बेमेतरा, कल्पना योगेश तिवारी अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा,अनिता चंदन अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत थानखम्हारिया, बंसल अग्रवाल, खुशबू गोविन्द पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा,देवी परमेश्वर वर्मा सभापति पंचायत बेमेतरा, प्रीति गोविन्द पटेल सभापति जिला पंचायत बेमेतरा, जितेंद्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, केशव पटेल मंडल अध्यक्ष भाजपा, गोवर्धन पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हाट रांका,खिलेश्वरी रवि निषाद जनपद सदस्य साजा,लोकनाथ पटेल सरपंच ग्राम पंचायत करमु, रविन्द्र वर्मा पूर्व जनपद सदस्य साजा थानेश्वर पटेल अध्यक्ष चण्डी मंदिर निर्माण समिति,पं व्यास नारायण पाण्डेय कोषाध्यक्ष चण्डी मंदिर निर्माण समिति, रामानुज सिंह राजपूत अध्यक्ष चण्डी मंदिर समिति, विशेष सहयोगी, हेमचंद्र पाटिल सचिव चंण्डी मंदिर समिति, राजेश ठाकुर, दौलतनाथ योगी, टीकाराम साहू ,व्यास नारायण ने अपने उद्बोधन में कहा की चण्डी मंदिर नवनिर्मिण में आज हमारे बीच दो दो विजय हैं जिनके नाम से ही विजय हैं और ईश्वर जी भी है तो पुर्नितकार्य ऐसा होगा जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते ईश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा हम सभी को मां के पास आना है और उनका आशीर्वाद को पाना है हमें अपने हृदय के कपाट को खोलना है हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव जी की सरकार है जो प्रदेश के देवताओं के स्थानों के मुफ्त में दर्शन करा रही इस पुर्नित कार्य में मेरे निधि से एक लाख इक्वन सौ रुपए देने की घोषणा किए सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की मां चण्डी मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जिसे हमारे बुजुर्गो ने सहज कर रखा है मैं पच्चीस वर्षों से मां के दर्शन करने आ रहा हूं एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से नवनिर्मण होना है मां की भक्ति के साथ देश भक्ति भी जुड़ी रहें हमें बस देश में भीतरी बहारी को देखना है और ऐसा ही भाव हम सब के मन में रहे चंण्डी मंदिर के नवनिर्माण में भक्ति भाव से दान करें ताकि मां की भव्यता बनी रहें बसंत अग्रवाल ने पांच लाख एवं नारायण थानेश्वर पटेल ने भी एक लाख रुपए दिए ,विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की पश्चिम बंगाल में देख लो कमाई कोई करें और कोई खाएं घुसपैठियों खाएं समाज हमारा मजबूत हो तो देश प्रदेश खुद मजबूत हो जायेगा छत्तीसगढ़ में हमारे छत्तीसगढ़ में भी ऐसा काम हो तो सब जगह जगह मैं जा कर अपने आंखों से देखकर आया हूं मैंने भी अपने निधि से पन्द्रह लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं हमारे विधायक निर्वाचित होने वाले ईश्वर साहू जी है और कहावत हैं घुरावा के भी दिन बदलता है जिसमें मैं भी हूं साथ दो और आगे बढ़ाओ सबसे बड़ी जनता होती है जो लोकतंत्र में बता दिए हैं सन् दो हजार की सर्वे सुची प्रधानमंत्री आवास की सर्वे सूची को पूर्व की भुपेश सरकार ने रोक दिया था हमारे सरकार में सुशासन है तो सुधार भी होता है हर गरीब व्यक्ति का काम होना चाहिए किसी भी पात्र का नहीं रुकना चाहिए सब का सपना होता है उसका खुद का पक्का मकान हों प्रधानमंत्री आवास से पक्का मकान बन रहा है इस अवसर पर ग्राम वासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्वाला सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर राजेश ठाकुर मंडल महामंत्री, सुरेश सिंघानिया भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, चंद्र प्रताप सिंह वैस, अतुल सिंघानिया, चंद्रशेखर राजपूत, बुलाक साहू मंडल अध्यक्ष सजा, ईश्वर पटेल, राजेश राजपूत, संतोषी कुंभकार, पूजा सिन्हा सैकड़ो महिलाएं उपस्थित व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
