रिसाली/भाजपा सरकार केंद्र मे हैं ,मोदी सरकार विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाती गोलमोल जवाब रहता है। सवाल पूछें कुछ जवाब कुछ ओर देकर सवाल को ही गुमराह कर देते हैं भाजपा के नेताओं की सच्चाई यदि देखना समझना है तो आप कोई भी न्यूज चैनल देखें समझने का प्रयास करना। भाजपा के किसी भी नेता से यदि कोई सवाल पूछता है तो जवाब एकदम उल्टा होता है सही सवाल का जवाब देते ही नहीं है भाजपा पूरे देश को गुमराह कर रखी है आज देश के हालात को समझें गौर करें देश के बाद हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश को देखें क्या हो रहा है पूरे छत्तीसगढ़ मे एक नजर डालें कहां क्या हो रहा है समझ मे आ जायेगा क्या हो रहा है भाजपा सरकार मे उजड़ रहे हैं गरीबों के घर। इस पर भाजपा फिर भी बहुत खुश है यदि भाजपा से कोई सवाल पूछा किसी भी विषय पर मतलब उस पर कानूनी कार्यवाही हो जाती है इल्जाम झूठा लगाकर अंदर यह है भाजपा राज अब आते हैं नगर पालिका निगम रिसाली के साथ साथ पूरे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का हाल पर जायें अलग ही चल रहा है कांग्रेस का कोई भी जन प्रतिनिधि चाहे जिला पंचायत हो जनपद हो सरपंच हो यदि कांग्रेस से है तो उसका कोई काम नहीं होगा यह सत्य है और तो और सवाल पूछे कोई तो भाजपा नेता के जवाब को पूरा दुर्ग ग्रामीण जान रहा है अब नगर पालिका निगम रिसाली के कांग्रेस के वार्ड मे कोई कार्य नही होता है जबसे भाजपा सरकार आई है पहले जब कांग्रेस सरकार थी तो कोई भेदभाव नहीं किया गया था और आज भाजपा सरकार मे कांग्रेस के वार्ड छोड़ भाजपा के वार्ड मे ही कार्य होगा कांग्रेस के पार्षद यह पूछा तो उसे कहा जाता है अपने वार्ड मे काम कराना है तो भाजपा मे शामिल हो जाओ काम होगा इस प्रकार के कई सवाल को लेकर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला कलेक्टर से मिलकर अनेक समस्या को रखा तो अब भाजपा नेता के पेट मे दर्द चालू हो गया तब जाकर नगर पालिका निगम रिसाली के भाजपा पार्षदों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया गया है उसमे देखें चैनल मे जो प्रेस कांफ्रेंस का खबर प्रकाशित हुआ है गौर से समझें पत्रकार सवाल क्या पूछे हैं और जवाब पूरी तरह गोलमाल है जवाब मे सिर्फ़ महापौर की बुराई के सिवाय कुछ नहीं। सवाल यह था कांग्रेस के वार्ड मे कार्य क्यों नहीं, भाजपा वार्ड मे ही क्यों तो उसके बदले जवाब महापौर की बुराई किया गया महापौर कैसी है लेकिन सवाल का जवाब नहीं दिया गया कारण भेदभाव है दूंसरी बात सिर्फ कांग्रेस की सरकार मे जितने कार्य नगर पालिका निगम रिसाली मे हुए हैं उसके 25% काम भी पांच साल मे भाजपा नहीं कर सकती है सिर्फ़ लंबे लंबे वादे होंगे और मन की बातें होंगी किसी तरह कांग्रेस को बदनाम करने वाली नीति चल रही है यदि ज्यादा लिखे भाजपा के खिलाफ तो दबाव की राजनीति पुलिस मे कंपलेन कर दबाव बनाना यही है भाजपा सरकार जिस प्रकार से कांग्रेस कि सरकार ने निगम बनाया साथ ही विकास भी कर दिखाया किसी भाजपा पार्षद के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया ना ही कोई दबाव बनाया गया कांग्रेस प्रवेश वाली बात हुई पार्षद के साथ साथ ठेकेदार भी लगभग भाजपा के थे पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया ठेकेदार को भरपूर काम मिला है लेकिन आज सरकार मे उलटा चल रहा है कांग्रेस को बदनाम करने से अच्छा रहेगा भाजपा कार्य करे जनता के हित मे पानी की विकराल समस्या है उसका हल निकाले कैसे जनता को रोज सुबह शाम पानी मिले कहां क्या जरुरत है उसकी पूर्ति हो सरकार आती है जाती रहेगी भेदभाव नहीं होनी चाहिये जो सवाल पुछा है उस पर जवाब होनी चाहिये बुराई करके सरकार मे तो आ गये हमेसा यह नहीं चलेगा। उक्त बातें चंद्रकांत कोरे,महामंत्री,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली ने कही।
