छत्तीसगढ़; धमतरी: आधी रात दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- चॉइस सेंटर में चोरी की रिपोर्ट थाना सिहावा में प्रार्थिया तबस्सुम रिजवी पति मो० अंसार रिजवी निवासी गढियापारा थाना सिहावा जिला धमतरी ने दर्ज कराया कि दिनांक 16/17 अक्टूबर की मध्य रात्रि अज्ञात चोर द्वारा रजा च्वाईस सेंटर सिहावा का ताला तोडकर दुकान के अंदर प्रवेश कर नगदी रकम 38000/- रूपये व एक नग वीवो Y-21 मोबाईल चोरी कर ले गया।

प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ थाना सिहावा में धारा 331(1),305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सिहावा द्वारा आस-पास की दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसने चोरी करना स्वीकर किया।

आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गये सामान-एक एयर बैग मे चोरी के मशरुका नगदी रकम 33100/- रूपये एवं वीवो कंपनी का मोबाईल, कीमत 8000/- रू० कुल कीमत 41,100/-रू० को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त सब्बल व टुटा हुआ ताला जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम- छोटूराम सोनवानी पिता फुलसिंग सोनवानी उम्र 24 वर्ष सा० गढियापारा सिहावा थाना सिहावा, जिला धमतरी (छ०ग०)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *