छत्तीसगढ़; धमतरी: क्या होगा चेतावनी का असर? बताएगा आने वाला समय…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा द्वारा जिले के थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, माफी बदमाशों को थानें में बुलाकर स्वयं चर्चा कर शांति पूर्ण समाज मे रहने की कड़ी चेतावनी दी गई है।

उन्हें यह भी आश्वस्त किया गया कि वे समाज के में रहकर अच्छा कार्य करें, यदि उनका आचरण लगातार अच्छा रहा तो उन्हें माफी में लाया जा सकता है।

थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के उपर लगातार धमतरी पुलिस द्वारा नजर रखी जायेगी, गुंडे बदमाशों एवं चाकूबाजी करने वालों कि अब खैर नहीं।

डीएसपी.सुश्री नेहा पवार द्वारा निगरानी गुंडा बदमाशों से चर्चा कर अच्छा कार्य कर समाज में रहने की चेतावनी दी है अन्यथा कड़ी कार्यवाही के लिए वे तैयार रहें।

साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्घ प्रतिबंधात्मक व माइनर एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।

आगामी चुनाव को मद्देनजर थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों तथा व्यस्तम क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग किए जाने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पेट्रोलिंग के साथ साथ ही थाना क्षेत्र के बदमाशों अड्डेबाजों तथा लड़ाई झगड़ा करने वालों अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के विरुद्घ लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में बदमाशों तथा चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। 

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा, डीएसपी. सुश्री नेहा पवार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक,राजेश मरई, थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। 

लेकिन क्या पुलिस की इस समझाइश व चेतावनी को गुंडे बदमाश गंभीरता से लेंगे? इस सवाल का जवाब तो आने वाले समय में ही मिलेगा! क्योंकि इस तरह से पहले भी गुंडेबदमशों को चेतावनियां दी जाती रही हैं, बावजूद अपराधों में कोई कमी नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *