पेजर ब्लास्ट के बाद ईरान का बड़ा फैसला, इस प्रमुख कंपनी के मोबाइल फोन पर लगाई रोक…

पेजर ब्लास्ट से थर्राए ईरान ने अब मोटोरोला कंपनी के मोबाइल फोन के इस्तेमाल और इम्पोर्ट पर रोक लगा दी है।

इससे पहले ईरान ने सभी फ्लाइट्स में पेजर और वॉकी-टॉकी लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया था।

अक्टूबर में ही लेबनान में पेजर ब्लास्ट हुआ था, जिसके चलते 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही थी कि ऑपरेटिव्स ने हिजबुल्ला को पेजर मिलने से पहले ही उसमें विस्फोटक लगा दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान सरकार में मंत्री मोहम्मद मेहदी बारदरान ने तेहरान में मोटोरोला पर रोक का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि ईरान की सीमाओं में मोटोरोला की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

रिपोर्ट में डिजियाटो के हवाले से बताया गया है, ‘ऑनलाइन स्टोर्स में भी मोटोरोला फोन की बिक्री रोक दी गई है। ये मोटोरोला फोन को या तो लिस्ट से हटा देंगे या आउट ऑफ स्टॉक बताएंगे।’

पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट

17-18 सितंबर के दौरान लेबनान में पेजर ब्लास्ट हुए थे, जिनमें से अधिकांश का इस्तेमाल हिजबुल्ला के सदस्य करते थे। घटना में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।

जबकि, करीब 1 हजार लोग घायल हो गए थे। पेजर धमाके के आरोप इजरायल पर लगाए गए थे।

इसके अगले ही दिन बेरूत और लेबनान के अन्य हिस्सों में और धमाके हुए थे। कुछ धमाके हिजबुल्ला के तीन सदस्यों के अंतिम संस्कार में भी हुए थे।

घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। एपी से बातचीत में हिजबुल्ला के पदाधिकारी ने वॉकी टॉकी में ब्लास्ट होने की पुष्टि की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *