तालाब में नहाने गईं 3 बच्चियों की मौत से इलाके में छाया मातम…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- जिले के ग्राम बेलरगांव से मंगलवार की सुबह एक दुखद ख़बर सामने आई है। जहां तालाब में नहाने गई तीन नाबालिग बच्चियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरगांव में काजल यादव पिता धन्नू यादव (15), यामिनी यादव पिता धन्नू यादव (17), सेविका कोर्राम पिता सुरेश कोर्राम (12) गांव के भुखर्रा तालाब में नहाने गईं हुईं थीं, जहां नहाते वक़्त एक बच्ची अचानक डूबने लगी, जिसे बचाने दोनों बच्चियों ने तालाब में छलांग लगा दीं, और तीनों डूब गईं।

बच्चियों को तालाब में डूबता देख गांव के एक युवक ने परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी दी, और सभी ने मिलकर बच्चियों को तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में मातम छा गया। 

वहीं घटना की जानकारी पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई, बच्चियों के शव का नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बच्चियों का शव देख परिजनों का रो रो के बुरा हाल था, वहीं जब एक साथ तीनों बच्चियों की शव यात्रा निकाली गई तो पूरे गांव के लोगों की आँखें नम नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *