वैचारिक रूप से एक-दूसरे के कट्टर विरोधी भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीवृन ओवैसी की कल मुलाकात हुई है।
दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा भी हो रही है। आपको बता दें कि ओवैसी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की थी।
इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे।
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया।”