“या तो जनता को सच बताओ या…” रहस्यमयी ड्रोन्स पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?…

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देने वाले रहस्यमयी ड्रोन को मार गिराने का निर्देश दिया है।

रहस्यमयी ड्रोन सबसे पहले न्यू जर्सी में देखे गए थे। लेकिन उसके बाद से अब इस तरह के ड्रोन अन्य जगहों पर भी दिखाई देने लगे हैं।

हालांकि अमेरिकी सरकार और व्हाइट हाउस ने अब तक यही कहा है कि इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा इसमें कोई विदेशी हाथ होने का भी सबूत नहीं है।

लेकिन फिर भी रहस्यमयी ड्रोन का दिखना जांच का विषय है।

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहाकि देशभर में रहस्यमयी ड्रोन दिखाई दिए हैं।

क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो रहा है? मुझे ऐसा नहीं लगता, या तो जनता को इसके बारे में अभी जानकारी दो अथवा उन्हें मार गिराओ। ट्रंप ने इस पोस्ट के अंत में अपने हस्ताक्षर भी किए।

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति कार्यालय एवं राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने कहा था कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि ड्रोन देखे जाने की कथित घटनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं या उनका किसी अन्य देश से संबंध है।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ड्रोन कहां से आ रहे हैं।

किर्बी ने कहाकि अमेरिका का तटरक्षक बल न्यूजर्सी को सहयोग दे रहा। महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन दिखाई देने की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *