जॉर्जिया के एक पर्वतीय रिजार्ट गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों के शव मिले हैं।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक होटल मे शुरुआती जांच में विषैली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड के रिसाव की बात सामने आई है।
यह घटना तब हुई जब मरने वाले सभी लोग दूसरी मंजिल पर अपने कमरों में सोये हुए थे।जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि शवों की प्रारंभिक जांच के आधार पर हम यह सूचना मिली है कि उन पर किसी भी प्रकार की कोई चोट या हिंसा के निशान नहीं है।
जॉर्जिया के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए 12 लोगों में से 11 विदेशी नागरिक थे, जबकि 1 जॉर्जिया का ही निवासी था।
हालांकि त्बिलिसी के भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने हिंदुस्तान टाइम्स को जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए सभी लोग भारतीय ही थे, जो कि उस होटल में ही काम करते थे।
भारतीय दूतावास ने कहा कि हमारे पास अभी गुडौरी, जॉर्जिया में 12 भारतीयों नागरिकों की मौत की सूचना आई है। मरने वाले नागरिकों जानकारी प्राप्त करने के लिए हम लगातार स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।
मरने वालों के परिवारों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम यहां लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार अभी प्रारंभिक जांच में मौत का कारण बिजली के जनरेटर से कार्बन मोनो ऑक्साइड के रिसाव को माना जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि वह जनरेटर उसी रात उनके सोने वाली जगह पर एक बंद जगह में रखा गया था। हालांकि अभी कुछ भी पक्का नहीं है।
मौत का सटीक कारण जानने के लिए फॉरेंसिक जांच जारी है।घटनास्थल से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस पूरी घटना को लेकर जॉर्जियाई पुलिस ने आपराधिक संहिता के अनुसार धारा 116 के तहत लापरवाहीपूर्ण हत्या का केस दर्ज किया है।