
आज नगर निगम बिलासपुर में श्रद्धेय अटल जी की जयंती के अवसर पर रामसेतु के पास अटल परिसर निर्माण के लिए मा. केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखान साहू जी के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण सव ने भूमिपूजन किया।इस अवसर पर अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत नदी पर बने मार्ग का नामकरण कर अटल जी की आदमकद प्रतिमा स्थापना की घोषणा की।पथ में भ्रमण के लिए आने वाले शहर वासियों को अटल जी के विचार व उनकी कविताएं प्रेरित करती रहेंगी।भूमिपूजन समारोह में वरिष्ठ विधायक मा. श्री अमर अग्रवाल जी, वरिष्ठ विधायक मा. श्री धर्मलाल कौशिक जी, मा. विधायक श्री सुशांत शुक्ला जी, श्री रामदेव कुमावत जी, पार्षद गण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।