मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को जशपुर जिले में गृहग्राम बगिया से सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती ‘सेवा एवं समर्पण का 1 साल’ पुस्तिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर आज कुनकुरी के सलियाटोली में आयोजित “अटल सुशासन समारोह” में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री, उपकरण एवं प्रशस्ति-पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए एक साल की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वच्छाग्रही दीदियों, महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को सम्मानित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि गाँव, गरीब, मजदूर, किसान और महिलाओं की प्रगति ही सुशासन का असली पर्याय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *