बस्तर/जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के निरंतर गिरते जल से मुक्ति मोर्चा चिंतित,लगातार मुक्ति मोर्चा नेता नवनीत प्रशासन व शासन के सामने सूख रही इंद्रावती के साथ जल वितरण,जल संरक्षण को लेकर उठाते हैं बस्तर की आवाज

बस्तर/जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के निरंतर गिरते जल स्तर से मुक्ति मोर्चा चिंतित। लगातार मुक्ति मोर्चा नेता नवनीत प्रशासन व शासन के सामने सूख रही इंद्रावती के साथ जल वितरण जल संरक्षण को लेकर उठाते रहे है बस्तर की आवाज। नवनीत ने कहा- तिरिया से 30 किलोमीटर एनएमडीसी ला सकता है जब पानी तो जिम्मेदार बस्तर के लोगों के लिये क्यों नही ला सकते?
मुक्ति मोर्चा ने कहा ग्राम पंचायत को दिया जाए पैसा ताकि गोरिया बहार नाला वह गणेश बाहर नाला के चौड़ी करण और गहराई करण के माध्यम से माध्य्म से शबरी नदी का पानी इंद्रावती में लाने हेतु अपने स्तर पर पानी के लिए वह खुद काम कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *