जगदलपुर/मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर हुआ एकजुट एनएमडीसी के रिक्त पदों में बस्तर की युवाओं को प्रमुखता से मिले जगह गांव में सड़क स्कूल पीने की पानी और बिजली की हो व्यवस्था,मोर्चा एवं पार्टी के साथ बस्तर के गांव गांव से पहुंचे सैकड़ो ग्रामीण आदिवासी,तय कार्यक्रम एवं घोषणा के अनुसार बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस “जे” छत्तीसगढ़ पार्टी ने मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जे पार्टी के संभागीय अध्यक्ष के नवनीत के नेतृत्व में नगरनार एनएमडीसी में भर्ती
को लेकर अन्यायपूर्वक बस्तर के बाहर महंगे ,होटल, रिसोर्ट में साक्षात्कार लेने व इस साक्षात्कार को स्थानीय नगरनार परिसर में आयोजित करने के साथ बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा सड़क पानी बिजली शिक्षाजैसे मुद्दे के साथ संवेदनशील मुद्दों को लेकर आज 16/05/2025 को नगरनार में एनएमडीसी के सामने स्थित धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आयोजित आंदोलन में मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस के बस्तर भर से आए अधिकारी एव कार्यकर्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में आम ग्रामीण आदिवासी उपस्थित रहे।
संयोजक नवनीत ने कहा बस्तर में नौकरी के लिए भर्ती निकाल रहे हैं परन्तु साक्षात्कार राजधानी या बस्तर से बाहर बड़े महंगे रिसोर्ट लिए जाते है यह अन्याय है सरासर असंगत। बस्तर को उसका अधिकार आज तक नहीं मिला आज भी सड़क पानी बिजली स्कूल शिक्षा के लिए दर्दनाक पीड़ा उठाने मजबूर है। मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस अपनी बात जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने विवश होकर सड़कों पर उतरी है परंतु जब तक यहां के बेरोजगार युवा भाइयों बहनों के साथ ग्रामीण आदिवासियों के अधिकारों के साथ न्याय नहीं होगा हम डटे रहेंगे। इस महाधरना को मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस के साथ आए वरिष्ठ ग्रामीण आदिवासी प्रमुखों ने भी अपनी बात रखी।
