रिसाली/कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया और कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल रहे। उक्त मुलाकात में प्रमुख रूप से भारतमाला परियोजना,अघोषित विद्युत कटौती, नई शराब दुकान न खोले जाने एवं पुरानी शराब दुकानों को बंद करने और कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्र में विकास कार्य न होना आदि अनेक समस्याएं गिनाई जिसे जिला कलेक्टर ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदीप चंद्राकर, नंदकुमार सेन, राकेश हिरवानी, जनपद उपाध्यक्ष योगिता चंद्राकर, महापौर शशि अशोक सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ और ब्लॉक महामंत्री चंद्रकांत कौर आदि शामिल रहे।
