भिलाई/योग फाॅर वक अर्थ 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद विजय बघेल हुए शामिल

भिलाई/पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योग फाॅर वक अर्थ 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर विशाल योग प्रोटोकॉल शिविर योग प्राणायाम आसान के साथ साथ ध्यान प्रक्रिया से योग प्रेमी,योग साधना को अपने जीवन में आत्मसात करने सेक्टर 02 फूटबॉल टर्फ ग्राउंड भिलाई में किया गया जिसमें मुख्य रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, धर्मपत्नी रजनी बघेल, अनूप बंसल भारत स्वाभिमान उप प्रभारी योग, जयंत भारती युवा भारत प्रभारी छग, नरेंद्र पटेल पतंजलि दुर्ग प्रभारी, शम्भू कुशवाहा पतंजलि वैशाली नगर जोन प्रभारी, राजेश तिवारी, सुमन भारती, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश वर्मा,सिख पंचायत गुरुनाम सिंह, जलधंर सिंह,एन धनराजू,डागेश्वर प्रघनिया, प्रकाश सांवत, सांसद विजय बघेल ने कहा की 21 जुन को पुरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है एक दिन पूर्व विशाल योग प्रोटोकॉल शिविर प्रायोजक रश्मि सिह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं पूर्व पार्षद आयोजक पतंजलि योग समिति पतंजलि महिला योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि युवा भारत दुर्ग छत्तीसगढ़ ने किया योग आदि और आंनत काल से योग करते आ रहे हैं हम योग करते हैं तो निरोग रहते हैं देश प्रदेश की सेवा स्वाभाविक रूप में मथ बुद्धि का विकास होता है इस अवसर पर सैकड़ों योगकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *