भिलाई/सांसद विजय बघेल को उनके निज निवास कार्यलय सेक्टर 05 भिलाई में डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही द्वारा विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन (12807) ट्रेन के विस्तार के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में हरिद्वार तक ट्रेन के विस्तार की मांग की गई है, इसी कड़ी में समता एक्सप्रेस को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग किए गए जिससे दुर्ग सहित इस मार्ग के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
डॉ. पाणिग्रही ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन पर समाप्त हो जाती है, जिससे हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को असुविधा होती है। खासकर, दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग धार्मिक यात्राओं और अन्य कार्यों के लिए हरिद्वार जाते हैं। ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार होने से उन्हें सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें बीच में ट्रेन बदलने या अन्य साधनों का उपयोग करने की परेशानी से निजात मिलेगी।
सांसद विजय बघेल ने डॉ. पाणिग्रही द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर गंभीरता व्यक्त की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाएंगे और स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखेंगे। उनका मानना है कि यह विस्तार न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी यह कदम क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
