दुर्ग/जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क स्वरोजगारोंमुखी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन केलाबाड़ी साहू सदन दुर्ग मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी -विजय बघेल थी उन्होंने अपनी उद्बोधन में जीविका समूह शिक्षा, स्वास्थ्य,सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने की दिशा में अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हुई आगे कहा की यह समूह दिन प्रतिदिन अच्छे कार्यों के माध्यम से क्षेत्र, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करे मेरी शुभकामनायें हमेशा आपके साथ में रहेगी जीविका स्व सहायता समूह छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना रहा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष ललेश्वरी साहू, उपासना साहू पूर्व पार्षद, सुश्री पायल जैन समाजसेवी,श्रीमती दमयंती साहू,श्रीमती रानी साहू, सोहद्रा गन्धर्व, गुनेश्वरी साहू, दुलेश्वरी साहू, देवकी टंडन, सविता साहू, निकिता,पुष्पा साहू, अजय चौधरी,नरोत्तम साहू, पंकज, सहित लगभग 200 की संख्या में प्रशिक्षणार्थी बहनों ने कोबरा ऑफिस फ़ाइल,मशरूम प्रशिक्षण, मोमबत्ती प्रशिक्षण जैसे विभिन्न समाग्रीयाँ बनाने का प्रशिक्षण लिया।
