भिलाई/शिव सेना यूबीटी के राजू गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की संगठन द्वारा शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया गया। राजू गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र में शिवसेना की स्थापना का 59 वां वर्ष है शिवसेना द्वारा हिन्दुत्व का झण्डा बुलंद किया कट्टर हिन्दु वादी,सामाजिक धार्मिक महाराष्ट्र अस्तिव हक अधिकार के लिए इसकी स्थापना बाला साहब ठाकरे के कि शिवसेना कट्टर हिन्दुवादी संगठन के नाम से देश ही नही पड़ोसी देश में प्रचलित रहा है इस कार्यक्रम में डाॅ आनंद मलहोत्रा सुरेन्द्र यादव संतोष पांडे सचिन पाटले उमेश रजक राजू गुप्ता रमेश सिंह संदीप हटवार इशांत सुरेश विनोद आदि उपस्थित थे।
