बिलासपुर/परेड की सलामी लेकर, उच्च कोटि का वेषभूषा धारण करने वाले, एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया पुरस्कृत।
सभी विवेचकों से नवीन कानून के संबंध में E-साक्ष्य, E-समन, IO mitaan, का कराया प्रैक्टिकल, एवं IO mitaan, NET GRID के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण। ग्राम बेलतरा जाकर ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी सुनी समस्याएं एवं बीट प्रणाली का भी किया परीक्षण।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा 25 जून को थाना रतनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं डीएसपी भारती मरकाम उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उच्च कोटि का वेषभूषा धारण करने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को ईनाम दिया गया।
