महासमुंद/भाजपा के सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने अपने ज्ञापन में कहा ग्राम अछोली से भोरिंग पहुंच मार्ग सुधार कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग से राशि प्रदान करें, ग्राम अछोली प.नंबर .रा. म. तहसील व जिला महासमुंद से फरसी पत्थर उत्खनन हेतु जिला खनिज अधिकारी महासमुंद के द्वारा लगभग तीस से अधिक खनन अनुज्ञा जारी किया गया है, खनन किए गए फरसी पत्थर के परिवहन से लोक निर्माण विभाग भ/स संभाग महासमुंद के अछोली से भोरिंग मार्ग पर होता है, पत्थर परिवहन से सड़क मार्ग की हालत जर्जर हो गई है, जिससे आम नागरिक एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है अत्यंत कठिनाई हो रही है लोक निर्माण विभाग का अछोली से भोरिंग पहुंच मार्ग सुधार कार्य के लिए खनिज न्यास मद (डीएमएफ) फंड से राशि प्रदान करें जिससे स्कूली बच्चे और नागरिकों को आने-जाने में राहत मिल सके।
