भिलाई/पावर हाऊस आरएस एस मार्केट वार्ड 38 जीई रोड़ के किनारे बने नाली में वाहनों के फंसने से दुर्घटना का अंदेशा रात के समय रायपुर की ओर से दुर्ग की ओर जा रही कार पावर हाऊस बस स्टैंड के पास रोड़ से कार को साईड करते समय नाली में जा घुसी कार बाल बाल बचे उसमें बैठे लोग सफाई कर्मियो और सुरेन्द्र यादव,अवतार मिस्त्री और राजू गुप्ता की मदद से निकाली गई कार उसी जगह पेट्रोल पंप के सामने नाली में ट्रक फंस गया उसे हाईड्रा क्रेन से निकाला गया जीई रोड़ के किनारे ऐसे कई जगहों में नाली में कवर नहीं लगने से बार बार गाडियाँ उसमें फंसती रहेगी।
