
जगदलपुर/श्रेष्ठ बस्तर निर्माण की लिए संकल्पित एवं कार्यरत बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस “जे” छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा बस्तर नगरनार एनएमडीसी में भर्ती को लेकर अन्यायपूर्वक बस्तर के बाहर महंगे ,होटल रिसोर्ट में साक्षात्कार लेने इसके बजाय इसे नगरनार परिसर में आयोजित करने के साथ बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा सड़क पानी बिजली शिक्षाजैसे मुद्दे के साथ संवेदनशील मुद्दों को लेकर 16/06/2025 को नगरनार में एनएमडीसी के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है । मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर कोने कोने से भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ पार्टी एवं मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम आम ग्रामीण आदिवासियों के बुनियादी मुद्दों को और अधिकारों को प्रशासन एवं शासन के सामने रखें यह शांतिपूर्ण और अधिकार की गरिमा लिए होगा। उन्होंने अपील किया है कि 16 जून बस्तर हित को लेकर सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बस्तर के आम नागरिक भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि हमारी लड़ाई श्रेष्ठ बस्तर को उसकी गरिमा के साथ स्थापित करना है।