दुर्ग/एक पेड़ माँ के नाम: जिले में पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, 48 हजार से अधिक पौधों का रोपण

दुर्ग/जिले में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित अभिनव पहल ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। यह अभियान ’’मोर गांव मोर पानी’’ के अंतर्गत कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने ग्राम पंचायत लिमतरा में कटहल और आम के पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही। कुल 352 पौधे ग्राम पंचायत लिमतरा में रोपित किए गए। विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा की अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना एक सरल किंतु गहन संदेश देने वाला कार्य है। यह न केवल माताओं के योगदान का सम्मान है, बल्कि पृथ्वी के स्वास्थ्य में भी योगदान है। जिस प्रकार एक माँ जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायी होते हैं।”
इसी दिशा में जनपद पंचायत दुर्ग और जनपद पंचायत धमधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौशिक के मार्गदर्शन में ’’एक सोख्ता संतान के नाम’’ के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 सोख्ता गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है।
जनपद पंचायत धमधा में ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के 15,305 हितग्राहियों के घरों में पौधारोपण किया गया मनरेगा योजना के अंतर्गत 21,460 पौधे और अन्य शासकीय स्थानों पर 11,900 पौधों का रोपण किया गया,जिससे कुल मिलाकर 48,665 पौधों का रोपण संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत पुरदा में 800 नग ट्रेंच का निर्माण किया गया और 400 पौधे रोपे गए। अभियान में स्कूली बच्चों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। 40 से अधिक विद्यार्थियों ने स्वप्रेरित होकर पौधे लगाए। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आम, अमरूद, जामुन, नीम, कटहल, आंवला जैसे फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा, अर्धीप ढीढी (सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा) सहित कई अधिकारी और ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *