रायपुर/अभी वर्तमान में विकाशखण्ड अधिकारी कों पुस्तक वितरण पर ज्ञापन दिए थें । जिसकी पुख़्ता जानकारी लेने सभी स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओ कीं समस्याओं का जायज़ा लिया जिसमें सभीं स्कूलों में पुस्तक वितरण नहीं होना पाया गया साथ हीं बहुत सें स्कूलों में शिक्षक कीं कमीं व्हाटर कूलर कीं कमीं भीं पाया गया हैं ।
एनएसयूआई कें नेता लिशांक नें अपनी बात रखते हुए । पुस्तक वितरण पर BEO सें जल्द मिलकर आरंगमें पुस्तक वितरण करने कीं बात कहीं और शिक्षक के विषय में वर्तमान विधायक खुसवन्त गुरुजी से मिलकर उनको शिक्षक कीं समस्या कीं जानकारी दिया जाएगा और वाटर कुलर उपलब्ध कराया जायेगा यें क़हते हुवे लिशांक ने समस्त छात्र छात्राओ कीं हक़ कीं लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरीक़े सें आरंग एनएसयूआई कीं टिम तैयार हैं अगर हमारी माँग कों इग्नोर करती हैं तों हम विधायक कार्यालय घेराव करने के लिए भीं तैयार हैं।
