रायपुर/महात्मा गांधी के आदर्शो पर काम कर रहें जनपद सदस्य भगत बंजारे

रायपुर/महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन ‘’स्वच्छता अभियान’’ कीं सुरुआत किया था जिसके बाद हमारे भारत देश निरंतर स्वच्छता कीं ओर अग्रसर हैं । गाँव गाँव तक इस मुहिम कों चलाने में स्वच्छता दीदीयो नें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया आगे भीं इसी तरह अपनी मेहनत सें हर गाँव हर मोहल्लें में सफ़ाई हों जिससे गाँव में स्वच्छ वातावरण स्थापित हों सके। स्वच्छता कीं ओर अपना कदम उठाते हुवे भगत बंजारे ने अपने जनपद क्षेत्र कें ग्राम बरौदा में स्वच्छता भारत मिशन कें तहत ग्राम बरौदा कों स्वच्छता कें श्रेणी में अव्वल लाने कें लिये स्वच्छता दीदियो कें संग स्वच्छता रथ का शुभारंभ किया । साथ ही बरौदा गाँव कें युवाओ को रोज़गार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए व्यापार स्थापित हेतु व्यावसायिक परिसर का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों के साथ किया इसमें गाव के युवाओ कों रोज़गार मिलेगा और गाँव और समाज कीं आर्थिक स्थिति और मज़बूत होगा । इसमें मुख्य रूप सें ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता चंद्राकर, सरपंच भागवत साहू, स्वच्छता दीदी इत्यादि ग्रामवासीं मुख्य रूप सें उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *