
बिलासपुर/पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार के नेतृत्व में यह अभियान अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए शुरू किया गया।””अभियान के प्रमुख बिंदु””:30 वारंट तामील: 11 स्थायी और 19 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 30 वारंट तामील किए गए। 159 गुंडा-निगरानी बदमाश चेक: 159 बदमाशों की गतिविधियों की जांच की गई, जिनमें थाने न आने वालों को उनके निवास पर जाकर चेक किया गया।जिलाबदर बदमाशों पर नजर: 3 वर्तमान और 21 पूर्व जिलाबदर बदमाशों की जांच की गई। 2 फरार आरोपी गिरफ्तार: थाना सीपत और कोटा के प्रकरणों में लंबे समय से फरार 2 आरोपियों को पकड़ा गया। 62 संदिग्धों से पूछताछ: 62 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर उनकी गतिविधियों की तस्दीक की गई।5-6 साल से फरार वारंटी पकड़े गए: लंबे समय से फरार स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। विदेशी नागरिकों की जांच: अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों की तस्दीक की गई। ICJS पोर्टल के माध्यम से तलाशी: संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लेकर गहन जांच की गई।””पुलिस की अपील””:बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति, जो स्थानीय न हो, दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।””जीरो टॉलरेंस नीति””: यह अभियान बिलासपुर पुलिस की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय बनाए रखना है।