जांजगीर – चांपा/फर्जी तरीके से म्युल अकाउंट संचालित करने वाले 02 आरोपियों किया गया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर – चांपा/आरोपियों द्वारा म्युल अकाउंट खुलवाकर 27,83,702/₹ का किया गया धोखाधड़ी, दोनो आरोपियों के विरूद्व धारा 318(4) , 3(5) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर,””गिरफ्तार आरोपी का नाम””-धनेश्वर साहु उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र 05 भड़िया पारा सरखो चौकी नैला थाना जांजगीर और रवि कुमार खुंटे उर्फ पंण्डा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 हरदी पारा बजरंग बली मंदिर के पीछे मेंहदी थाना शिवरीनारायण मामले का। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जांजगीर पुलिस को साईबर अपराध समन्वय केन्द्र के ‘‘समन्वस‘‘ पोर्टल के माध्यम से म्युल अकाउंट कि शिकायत प्राप्त हुआ है जिसमें यूको बैंक जांजगीर नैला शाखा खाता धारक के द्वारा कुल स्थानांतरित रकम 27,83,702/रु का लेने देन हुआ है। बैंक खाता धारक के द्वारा अपने बैंक खाते का उपयोग कर उपयोग ऑन लाईन ठगी के रकम प्राप्त करने प्रयोग करने व अवैध लाभ अर्जित करने के लिये उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारक द्वारा यह जानते हुये कि उक्त रकम छल से प्राप्त की गई रकम है तथा खाता में साईबर फ्राड का पैसा एक से अधिक बार जमा हुआ है जो उक्त खाता धारक के द्वारा साईबर फ्राड कर अवैध रकम अर्जित करना पाये जाने से खाता धारक के विरुध्द धारा अपराध क्रमांक 546/2025 धारा 318(4) , 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में दौरान विवेचना खाता धारक के संबंध में जानकारी लेने पर उक्त खाता रवि कुमार खुंटे, धनेश्वर प्रसाद साहु के नाम से होना पाया गया जो आरोपी खाता धारक धनेश्वर साहु निवासी वार्ड क्र 05 भड़िया पारा सरखो एंव रवि कुमार खुंटे उर्फ पंण्डा निवासी वार्ड क्र 02 हरदी पारा बजरंग बली मंदिर के पीछे मेंहदी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो दोनो के द्वारा अपने अपने मेमोेरेण्डम में बताया कि उनके द्वारा कमिशन प्राप्त करने प्रलोभन पर अपने अपने नाम से यूको बैंक में खाता खुलवाये तथा आरोपियों का लाभ कमाने के लिये म्युल अकाउंट संचालित करना व अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *