रिसाली/दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में रिसाली मंडल का “संकल्प सेसिद्धि” कार्यक्रम सम्पन्न

रिसाली/दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली मंडल अंतर्गत रिसाली वीआईपी नगर स्थित सामुदायिक भवन में “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम के तहत विकसित भारत का अमृतकाल : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यशाला में विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में हुए व्यापक और ऐतिहासिक परिवर्तनों, जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता और समावेशी विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में श्री चतुर्भुज राठी एवं डॉ. राहुल गुलाटी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री दीपक चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद श्रीमती सविता धवस, डॉ. श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती शीला नारखड़े, सुश्री कंचन सिंह, महामंत्री दशरथ साहू, मंत्री अजीत चौधरी,आसपुरन चौधरी, राजू राम, अजीत परिहार, श्रीमती करुणा यादव, श्रीमती संस्कृति वर्मा, श्रीमती गीता मिश्रा,श्रीमती शकुंतला दास, श्रीमती संध्या साहू, श्रीमती तरसेम कौर,ललित सिंह एवं अंचल सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *