दुर्ग/दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडा निवासी भावेश कुमार सिन्हा पिता जयप्रकाश सिन्हा एवं माता श्रीमती चंद्रकला सिन्हा ने NEET परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 28000 प्राप्त कर चयनित होकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। साथ ही उनके छोटे भाई केशव सिन्हा पिता जयप्रकाश सिन्हा ने PET परीक्षा में 693वीं रैंक प्राप्त कर चयनित होकर परिवार व ग्राम का मान बढ़ाया है। आज उनके निवास स्थान पहुँचकर अभिनंदन किया तथा दोनों प्रतिभावान भाइयों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजीत चंद्राकर जनपद सदस्य, लोमस चंद्राकर सभापति, दिग्विजय कुमार सिन्हा सरपंच, तिलक चंद्राकर सहित परिजनों एवं ग्रामवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
