बिलासपुर/पुलिस का अवैध रेत खनन पर बड़ा प्रहार: आईजी संजीव शुक्ला व एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में 50 वाहन, 600 ट्रैक्टर रेत जब्त

बिलासपुर/माननीय उच्च न्यायालय और छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर अवैध रेत खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई।
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल, IG संजीव शुक्ला IPS और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के मार्गदर्शन में अभियान। एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, खनिज विभाग के अधिकारी और पुलिस बल की 60-70 टीमें। कार्रवाई स्थल: जिले के 80-85 विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी।
“”जब्ती””: रेत: 12-13 स्थानों से लगभग 600 ट्रैक्टर डंप अवैध रेत जब्त। “”वाहन””: 3 पोकलैंड, 2 जेसीबी, 13 हाईवा, 34 ट्रैक्टर सहित 50 से अधिक वाहन जब्त।””हिरासत””: 40-50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ। संयुक्त प्रयास: बिलासपुर पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई। लगातार अभियान: रेत माफियाओं के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *