रायपुर/मेडिकल कैंप का सफल आयोजन

रायपुर/जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर एवं ECHS poly clinic रायपुर के सौजन्य से 13 जून 2025 सुबह 10:30 से दोपहर 4:00 तक मेडिकल कैंप का आयोजन, जिला सैनिक कल्याण परिसर रायपुर मे किया गया । इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं क्रियान्वयन ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल) संचालक , संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया। इस कैंप में नारायणा हॉस्पिटल पंडरी द्वारा रेगुलर मेडिकल चेकअप (ECG ,BP एवम् अन्य चेक अप) तथा हड्डी रोग संबंधित जांच,श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल द्वारा आई चेकअप तथा चेकअप के बाद चश्मा वितरित किया गया एवं बालको हॉस्पिटल द्वारा कैंसर चेकअप किया गया साथ ही रेड क्रॉस एवं ब्लड बैंक द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 से अधिक एनसीसी कैडेट एवं पूर्व सैनिक तथा कोसा हेड क्वार्टर हेडक्वार्टर के सैनिकों ने ब्लड डोनेट किया। आईटीएसए हॉस्पिटल द्वारा आर्थो एवम् मेडिकल स्पेशलिस्ट द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर सभी भूत पूर्व सैनिक एवं परिवार जनों तथा अधिकारियों ने अधिकारियो संपूर्ण सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर डीके पात्रा ,ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर रायपुर के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने सभी डॉक्टरों का मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया । कार्यक्रम में लगभग 400 भूतपूर्व सैनिक एवं परिवार जनों ने इस कैंप का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *