भिलाई/शिवसेना नेता राजू गुप्ता के नेतृत्व में करूणा हॉस्पिटल नाला सफाई करने आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

भिलाई/ज्ञापन में लिखा है कि कि तेल्हा नाला से खुर्सीपार, छावनी,सघन बस्ती से बहते हुए यह नाला हाऊसिंग बोर्ड होते हुए आगे बढ़ता है इस नाला की वजह से अनेक क्षेत्र डूबान में आ जाते हैं करूणा हॉस्पिटल के पास इस नाले पर पुलिया बनायी गयी है लेकिन इस पुलिया की सफाई अच्छी तरह नही किया जाता है जोन 3 एवं जोन 4 की सफाई टीम आती है लेकिन सफाई कर्मी सफाई नही कर पाते है इस बाबत् दोनो जोन को सफाई हेतु आवेदन दिया है लेकिन उचित निराकरण नही करते हैं इस नाला का मुहाना पर अत्याधिक कचरा जाम है वही नाले के अन्दर करीबन 20 से 25 टन कचड़ा है जो पानी निकासी में बाधा होती रहती है बरसात में स्थित भयावह हो जाती है प्रत्येक साल जल प्रवाह का बरसात में स्थानीय लोग त्रासदी झेलते हैं लोगों के घरों में गंदा कीचड़ युक्त बदबूदार पानी घुस जाता है। बरसात में जल प्रलय हर वर्ष होता है रहता है जल प्रलय में पूर्व में एक तीन वर्षीय मोहल्ले की मासुम बच्ची बह गई एवं उसकी अकाल मृत्यु हो गई है बस्ती वासी बरसात के सीजन में जल प्रलय से सांप कीड़े मकोड़ो जहरीले जीव जन्तु घरों में घुस जाते है एवं संक्रामक बिमारियों से ग्रसित रहते हैं एवं पीने का पानी एवं दिनचर्या का पानी दूषित हो जाता है महोदय इस विकराल जन समस्या का निराकरण जनहित में शीघ्र करे एवं नँदिनी रोड़ पुलिया की अच्छे से पोकलेन लगाकर करे ताकी दूषित नाले पानी की निकासी सही तरीके से हो लेबर लगाकर डेरा गेंग से सफाई की जाय। ज्ञापन सौपने वालों मे भाजपा कार्यकर्ता अशोक राव तांदुलकार और शिव सेना के राजू गुप्ता, रमेश सिंह ,संदीप हटवार , अमित कुमार भानु सोनी, गगन कुमार, जगदीश राम सिन्हा, आईसीईसीई बैंक के स्टॉप सहित प्रभावित मोहल्ला वासी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *