दुर्ग/वीर बाल दिवस पर बाल संध्या फेरीं में शामिल हुए विजय बघेल

दुर्ग/ दुर्ग वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह साहब दुर्ग में बाल संध्या फेरीं में छोटे बच्चों के बीच में चार साहबजादे की शहीदी समर्पित फेरीं में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा ने गुरुद्वारा में मथा टेका बच्चों के बीच में आकर चार साहिबजादो की शहीदी को समर्पित बाल संध्या फेरीं में वीर जोरावर सिंह जी और वीर फतेह सिंह जी के बलिदान पर उनके शौर्य वीरता एवं धर्म निष्ठा को याद कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता को कभी नहीं बुलाया ज सकता मन दर्द से भर जाता है लेकिन उस बात को लेकर गर्व भी होता है धर्म की रक्षा के लिए आस्था की रक्षा के लिए मुगलों के सामने न झुकने की क़सम खानें वाले सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद जी थे जिन्होंने अपने चार नन्हे बच्चों को मुगलों के मुसलमान धर्म अपनाने के लिए बाध्य करतें रहे अगर मुसलमान धर्म ग्रहण कर लोगे तो तुम्हें छोड़ देंगे नहीं ग्रहण करोगे तो बहुत बड़ा खामियाजा इसका तुम्हें भुगतना पड़ेगा गुरु जी ने कहा चाहें जो भी हो जाए क्यों न सर धड़ से कट जाए सनातन धर्म नहीं छोड़ेंगे इतना बड़ा सिख समाज देश के लिए देश की रक्षा के लिए कुर्बान हो गया जाएं चाहें देश को गुलामी से आजाद करने में हों चाहे सरहदें में सिख रेजिमेंट में हों सिख समाज की बहुत बड़ी भूमिका है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया साहिबजादो की वीरता की गाथा को पहुंचना है उनकी वीरता को प्रणाम करते हुए अपने अन्दर के घाव को भर रहे हैं कल की पीढ़ी को हम ये संस्कार दें रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *