महासमुंद/कलेक्टर कुंभकरण की नींद में सोए है, गौ माता रोड पर मारे-मारे फिर रही,दुर्घटना मे लोगों और मवेशियों की जा रही है जान, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई हैं : अशवंत तुषार साहू

महासमुंद/कलेक्टर कुंभकरण की नींद में सोया है, गौ माता रोड मारे-मारे फिर रहे, यह तस्वीर कलेक्टर बंगला के सामने का है सड़कों पर सड़क दुर्घटना में रोज जा रही लोगों और मवेशियों की जा रही है जान, भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कहा – शहर हो या गांव, सभी जगह गौ माता की दुर्दशा हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन गौ- माता सड़क दुर्घटना का शिकार न हो, जिस दिन किसी गाय की तड़प-तड़प कर मौत न होती हो। इन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार लोग भी हो रहे हैं। इन सड़क दुर्घटनाओ में लोग या तो घायल हो रहे हैं, या उनकी भी मौत हो रही है। गौ माता के सड़कों पर आ जाने से सड़क जाम से लेकर, दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। हालात ये आ चुके हैं, कि दुर्घटना में रोजाना गाय और इंसान की मौत हो रही है। दो वक्त के दाना-पानी के बदले दूध से कई लोगों का रोजगार चलाने वाली गौ माता, सड़कों पर मारी-मारी इसलिए फिर रही हैं, क्योकि उनके रहने-खाने का इंतजाम इंसान ने छीन लिया। गाय सड़कों पर आ गईं, बस यहीं से गाय सड़क दुर्घटना की वजह और शिकार बनने लगी हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। सड़क के किनारे और सड़क पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में सड़क दुर्घटना हो रही है, जो रोजाना बढ़ती ही जा रही हैं। रात के समय सड़क पर बैठे गौ माता बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, लेकिन राहत की बात अभी दूर की कौड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *