जगदलपुर/जगदलपुर के हाथा ग्राउंड में चल रहे सामाजिक एकता कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे नगर निगम जगदलपुर के एमआईसी सदस्यों को अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मान किया गया।
एमआईसी सदस्यों ने आयोजन समिति को धन्यवाद प्रेषित किया है, विशेष रूप से संरक्षक -रोजवीन दास,सुब्बा राव,बलराम यादव एवं अध्यक्ष -अमरीक सिंह,सचिव -नवीन बोथरा,उपाध्यक्ष -वासिम अहमद का जिन्होंने बुलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य जिसमें लोक निर्माण सभापति निर्मल पाणिग्रही,बाजार सभापति राणा घोष,विधि विधाई सभापति संजय विश्वकर्मा,राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ,महिला बाल विकास सभापति त्रिवेणी रंधारी,शिक्षा एवं खेलकूद सभापति कलावती कसेर, राजपाल कसेर उपस्थित थे।
